छत्तीसगढ़शक्ति

कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लिया जायजा, कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

image editor output image 132526020 1710026531834 Console Corptech

सक्ती- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिले के मालखरौदा एवं जैजैपुर विकासखंड के विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया जिसमें मालखरौदा के निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास एवं जैजैपुर के तहसील कार्यालय का मरम्मत कार्य, निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे 20 बिस्तर और 10 बिस्तर वार्ड, निर्माणाधीन हाई स्कूल एवम् हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित भूमि संरक्षण के अंर्तगत बन रहे गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों की अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्यों को पूरा करने का सम्बंधित अधिकारियो और ठेकेदारों को निर्देश दिया। कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर उचित कार्यवाही करने का भी निर्देश कलेक्टर ने दिए है। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को समय समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान मालखरौदा एसडीएम श्री अरूण सोम, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ सूरज सिंह राठौर, मालखरौदा तहसीलदार श्री संजय मिंज, जैजैपुर तहसीलदार श्री अनुराग भट्ट, जैजैपुर सीईओ सुश्री वर्षा रानी चिकनजुरी, मालखरौदा बीएमओ श्री कृष्ण कुमार सिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे