ट्रेलर वाहन को जप्त किया जाकर चालक को किया गया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा- चांपा क्षेत्र के कोरबा रोड सिवनी के. के. ढाबा के सामने मेन रोड में खडे किए ट्रेलर वाहन को जप्त किया जाकर चालक को किया गया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की कार्यवाही
वाहन चालक के विरूद्ध धारा 283 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन चालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
बढ़ते वाहन दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए बीच रोड में लापरवाही पूर्वक खड़े किए वाहनों चालको के विरुद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 06.01.24 को थाना चांपा क्षेत्र के सिवनी रोड के के ढाबा मेन रोड के सामने में वाहन चालक विजेंद्र सिंह उम्र 45 साल निवासी खुर्सीपार भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग द्वारा ट्रेलर वाहन क्रमांक 04 -J B-7261 को लापरवाही पूर्वक खड़ा कर दिया था, जिसमें लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से थाना चांपा में अपराध कमांक 25/2024 धारा 283 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
कार्यवाही पर निरी. मनीष परिहार थाना प्रभारी चांपा, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर एवम आरक्षक गौरी संकर राय का विशेष योगदान रहा है।