छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

नैला क्षेत्र से अवैध फटाखा जप्त

image editor output image1482845320 1699348535445 Console Corptech

जांजगीर-चांपा ग्राम बोड़सरा चौकी नैला क्षेत्र से अवैध फटाखा जप्त नैला पुलिस की लगातार कार्यवाही

आरोपी हेमंत कुमार धीवर उम्र 52 वर्ष साकिन बोडसरा चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखा हुआ बरामद

चौकी नैला पुलिस को दिनांक 06.11.2023 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम *बोड़सरा निवासी हेमंत कुमार धीवर अपने घर में अवैध रूप से फटाखा का भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया। जिसके कब्जे से अलग अलग पैकेट, कार्टून में रखे विभिन्न प्रकार के अवैध फटाखा कीमती 14,450/ रू का मिला जिसको बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध चौकी नैला में धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। कारवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे, आरक्षक भूषण राठौर , सतीश राणा, मिलन राठौर, एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे