कोरबाछत्तीसगढ़

पैर फिसलने से नदी में गिरा बच्चा

पुलिस ने चॉकलेट देने का किया वादा, तब बच्चों ने बताया कि नदी में डूब गया है उनका प्यारा साथी

कोरबा- मामला बालको क्षेत्र के डूगुपारा का बताया जाता है जहां तालाब जाने निकले थे और नदी पहुंच गए थे 4 बच्चे, पर 3 बच्चे घर लौट आए पर तेज धाराओं दीपक विश्वकर्मा 11 वर्षीय बालक गुम हो गया है।
इस संदर्भ में दुखद सारी घटना इस तरह से सामने आई है कि, शाम की ही बात थी कि आपस में गहरे दोस्त 4 बच्चे अच्छे खासे घर के पास कैरम खेल रहे थे, अचानक उन्होंने तालाब में नहाने की प्लानिंग कि और उस ओर निकल गए, घर में तो उन्होंने यह भी नहीं बताया,पर मैना (चिड़िया) पकड़ने के इरादे से वे चारों घर से दूर नदी की ओर चले गए, इनमें से 3 बच्चे तो घर लौट आए पर 11 साल का उनका चौथा दोस्त गायब था, काफी खोज बीन के बाद पुलिस को खबर किया गया,पुलिस भी उस बालक की तलाश में सारी ताकत झौंक दी पर कुछ न मिला, घर सुरक्षित लौटे 3 बालक कभी उसके तालाब में डूब जाने की बात करते तो कभी कुछ और । आखिर पुलिस ने एक युक्ति इस्तेमाल की और बच्चों को लजीज चॉकलेट देने का लालच दिया, चॉकलेट की बात सुनते ही बच्चों ने बताया कि वे चारों तालाब नहीं,बल्कि नदी चले गए थे,जहां वे नहाने की तैयारी कर ही रहे थे कि एक दोस्त का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया, उन्होंने उसे तेज धाराओं में बहते देखा और डर कर घर लौट आए,
इस घटना में शामिल चार बच्चे आपस में दोस्त हैं और दिन भर साथ रहते, खेलते-पढ़ते और घूमते थे, इन्हीं में उनका चौथा दोस्त दीपक विश्वकर्मा (उम्र 11 वर्ष) पिता राजेंद विश्वकर्मा के नदी में बह जाने सूचना सुरक्षित घर लौट आए शेष तीन बच्चों ने दी है,बालकोनगर के डूगुपारा में चारों निवास करते हैं, शनिवार दोपहर के तीन बजे कैरम खेलने के बाद वे डूगुपारा तालाब में नहाने चले गए गए, पर वे तालाब गए नही, दोस्त के साथ नदी की ओर चले गए, और मैना पकड़े के नाम से नदी गए चार में से तीन बालक घर आ गए, एक नदी के बहाव में बह गया इसकी सूचना मिलने पर बालको पुलिस रातभर नदी के आस-पास उस चौथे बालक की खोजबीन में लगी रही पर दुखद बात है कि खबर लिखने तक बालक का पता नहीं चल सका है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे