स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की गुणवत्ता एवं कार्य प्रगति का निरीक्षण में पहुचे अपर कलेक्टर
मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
आज जांजगीर चांपा जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने निर्माण प्रगति में चल रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर ने जिले के नवागढ़, शिवरीनारायण,भैंसों,पामगढ़, डोंगाकोहरौद में बनाये जा रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कक्षाओं की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली ,विधालय भवन का निर्माण ,शौचालय सहित पेयजल की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद विधालय का निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी , एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।