छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

शिव महापुराण कथा का आज़ होगा विश्राम

IMG 20250104 WA0006 Console Corptech

ग्राम बिरगहनी में शिव महापुराण कथा आयोजन पहुंचा अपने चरम बिंदु पर, कथा व भजन कीर्तन से भक्त आत्म विभोर, ग्राम हुआ शिवमय आज होगा सहस्त्रधारा पश्चात समापन

मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा 2 जनवरी से चांपा के निकट ग्राम विरगहनी में शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ होने के बाद आज 9 जनवरी को सहस्त्र धारा के बाद शिव महापुराण कथा का समापन होने जा रहा है,शिव महापुराण के अंतरराष्ट्रीय कथा वाचन एवं वाणी भूषण पंडित अमित कृष्ण जी महाराज के गरिमा में उपस्थिति में यह परम पुण्य आयोजन संपन्न होने जा रहा है।
गौरतलब है कि निकट ग्राम बिरगहनी में शिव महापुराण की अविरल धारा इसी माह के 2 तारीख से प्रारंभ होकर आज 9 फरवरी को सहस्त्र धारा स्नान के साथ संपन्न होने जा रहा है, इस पवन पुण्य शिव महापुराण कथा आयोजन के मुख्य यजमान श्री घासीराम साहू व श्रीमती वेदमाती साहू एवं परिवार जन के साथ समस्त ग्राम वासियों का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है,कथा के दौरान ग्राम बिरगहनी ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया जा रहा है,बताते चलें कि व्यास पीठ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित अमित कृष्ण जी महाराज के द्वारा बड़े विस्तार पूर्वक शिव महापुराण कथा का श्रवण कराए जाने से भक्त भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के भक्ति में रच बस कर बड़े ही श्रद्धा विश्वास के साथ कथा श्रवण किया जा रहा है, कथा स्थल को बड़े ही आकर्षक साज सज्जा के साथ ही यह शिव महापुराण कथा का आयोजन संपूर्ण मनोहारी झांकियो के साथ ही मधुर धुन पर संगीत मय कथा का आयोजन होने से श्रद्धालुओं के मन में किसी तीर्थ यात्रा का भान हो रहा है, इस दौरान वाणी भूषण अमित कृष्ण जी के द्वारा जिस तरह से कथा श्रवण भजन कीर्तन कराने से श्रद्धालु जन आत्मविभोर होकर कथा श्रवण करने के लिए आयोजन स्थल पर खींचे चले आ रहे हैं,यही वजह है कि जैसे-जैसे सायं काल नजदीक आता है श्रद्धालु जनों का पंडाल में बहुत जबरदस्त आत्मीय माहौल देखने को मिल रहा है, कथा वाचक पंडित अमित कृष्ण जी के साथ उनका कथा मंडली के द्वारा जिस तरह से जीवन्त संगीत बद्ध प्रस्तुती किया जा रहा है वह बेहद सराहनी और आत्मविभाव कर देने वाला है, प्रारंभ दिवस से ही भगवान शिव शंकर के तमाम अलौकिक कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन कर कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं को मिल रहा है वह एक नया अनुभूति के साथ मन को संतुष्ट कर देने वाला है, क्योंकि आज 9 जनवरी को कथा समापन के पहले सहस्त्र धारा का आयोजन होने जा रहा है इस समापन आयोजन में बड़े दूर-दूर से श्रद्धालु एवं भक्तगणों का पहुंचने की बात सामने आ रही है क्योंकि सहस्त्र धारा का एक अपना अलग ही पुण्य महत्व समझा जाता है यहां कथा वाचक अमित महाराज के बारे में उल्लेखनीय है कि वह स्वयं जहां एक और शिव के बड़े सड़क माने जाते हैं वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिव कथा वाचकों में उनका नाम शुमार होता है और आज ग्राम में सहस्त्रधाराके दौरान श्रद्धालु जनों का एक विहंगम महा दृश्य देखने को मिलेगा, मुख्य यजमान के द्वारा अपील में कहा गया है कि श्रद्धालु सहस्त्र धारा के महत्वपूर्ण आयोजन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य अर्जित जरूर करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे