छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

चांपा वासी मौसम न बिगड़ने की मांगते है दुआएं, पूरे 24 घंटो से शहर पल पल अंधेरे के आगोश में

images 85 Console Corptech

चंद घंटे की बूंदाबांदी ने विद्युत विभाग की व्यवस्था की खोल दिया पोल, पूरे 24 घंटो से शहर पल पल अंधेरे के आगोश में, चांपा वासी मौसम न बिगड़ने की मांगते है दुआएं
संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा : यूट्यूब चंपा विद्युत मंडल क्षेत्र में लाइट के नियमित लुका छुपी खेला के लिए मौसम बिगड़ना कोई मायने नहीं रखता है यह समस्या कई सालों से आम बन चुका है लेकिन गंभीर समस्या तब और भी गंभीर हो जाता है जब मौसम जब कभी भी थोड़ा सा बिगड़ जाए उतने में ही विद्युत मंडल के दुआ कृपा से नगर वासी अघोषित आपातकाल का सामना करने लगते हैं,बात कल कि है 28 तारीख को सायंकाल मौसम ने अपना तेवर क्या बदला चांपा नगर वासियों के लिए जैसे आपातकाल की घोषणा हो चुकी है, कल से लेकर आज समाचार लिखे जाने तक चांपा नगर के अधिकांश वार्डो में लगातार विद्युत आपूर्ति कि समस्याएं सुधारने का नाम नहीं ले रहा है,और हर आधे घंटे के अंदर कई घंटो के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उल्लेखनीय है कि कल सायं काल एकाएक मौसम में आए बदलाव के पहले से ही विद्युत मंडल चांपा के द्वारा विद्युत आपूर्ति को बाधित कर दिया गया था,और यह समस्या मौसम सुधर जाने के बाद भी पूरे रात भर यूं ही चला रहा,यहां बताते चले की क्षेत्र में चंद घंटे के लिए बूंदाबांदी का माहौल देखने को मिला जिसके परिणाम स्वरूप सायं काल विद्युत आपूर्ति जो बंद हुआ था वह लगभग बड़ी मुश्किल से दूसरे रोज सुबह 3:00 बजे के मध्य ले देकर आम जनता को नसीब हो पाया इसके बाद भी कल से लेकर आज हो रहे सायं काल तक दर्जनों बार विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा को अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है, यहां पूना स्पष्ट करते चलें की नगर के लिए विद्युत आपूर्ति के समस्या कोई आज का समस्या अथवा विषय नहीं है पिछले 20 सालों से यह समस्या यथावत बना हुआ है, और आम जनता भारी भरकम मिल चुकाने के बाद भी बिजली के समस्या से निजात नहीं पा रहे हैं, यूं तो आए दिनो विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस कार्य के लिए घंटों घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति को बाधित किया जाता रहा है, इसके बाद भी उनके द्वारा जिस तरह से मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है उसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में आंधी तूफान तो बाद में देखा जाता है इसके पहले ही मौसम में काली घटाएं छाने से ही विद्युत विभाग के द्वारा आपूर्ति को बाधित कर दिया जाता है,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्रवासियों को जब बिजली की नितांत आवश्यकता होती है तब हमेशा विद्युत उपभोक्ताओं को अंधेरा का सामना करना पड़ता है, जहां एक ओर कल चांपा क्षेत्र में मौसम ने करवट बदला तोखराब मौसम के चलते चारों तरफ अंधेरा पसरा हुआ था और ऊपर से तरफ जब जनता को बिजली की अत्यधिक जरूरत होती है तो पहले ही विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है, यह बिजली की समस्या यहीं पर रोकने के नाम नहीं लेती बल्कि आज 29 तारीख रविवार को प्रातः 5:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक बिजली आने जाने की समस्या लगातार चलता हुआ पाया जा रहा है, इस तरह से कहा जा सकता है कि शांत बैठे विद्युत उपभोक्ताओं का अग्नि परीक्षा लिया जा रहा है जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है।
आखिर क्या राज है टाउन वन में विद्युत आपूर्ति बाधित होने का जैसे कि अधिकांश विद्युत उपभोक्ताओं को यह भली भांति ज्ञात है विद्युत मंडल चांपा क्षेत्र के अधीन जितने भी टाउन सुविधा अनुसार निर्धारित किया गया है उनमें टाउन वन में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित होने का कुछ गहरा रहस्य बताया जाता है, जिसे पूछने पर भी विद्युत मंडल के अधिकारी गुरेज करते आ रहे हैं,जबकि इसी टाउन वन के अंतर्गत अधिकांश विद्युत लोड विभिन्न कार्यालय एवं रिहायशी क्षेत्र के अलावा अनगिनत छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान मल्टीप्लेक्स टॉकीज, पोस्ट ऑफिस, थाना ,जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में विद्युत आपूर्ति होती है इसके बाद भी मंडल के अधिकारी परंपरा निभाते हुए विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा को सालों से दूर करने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों की खामोशी से उठे कई सवाल, जनता जिम्मेदारों को कोसने के लिए हो रहे मजबूर
ऐसे वर्तमान और भूतपूर्व जिम्मेदार पदों का निर्वहन करने वाले प्रतिनिधियों के खामोशी क्षेत्र वासियों को शिवाय अंधेरे के कुछ भी दे पाने में असमर्थ क्यों ? जी हां सवाल तो उठेंगे पर उनसे जवाब का उम्मीद नहीं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे