छत्तीसगढ़शक्ति

बारात निकलने के ठीक पहले दुल्हे ने लगा ली फांसी, शादी के घर में छाया मातम

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

शादी घर में मातम का माहौल, बारात निकलने के पहले ही दूल्हे का लटकता मिला शव, सक्ती जिला के जैजैपुर थाना क्षेत्र के भोथीडीह गांव के गजाधर विश्वकर्मा पिता मालिक राम विश्वकर्मा के घर से करही गाँव बारात जाने वाली थी, है। 27 वर्षीय गजाधर विश्वकर्मा की बारात जाने के लिए तैयार थी, ठीक उसी समय दूल्हे ने तालाब किनारे जाकर फांसी लगा ली, जिसकी सूचना मिलते ही परिजन दौड़ते भागते मौके पर पहुंचे, तो तालाब किनारे पेड़ में फांसी पर लटकी हुई दुल्हे की लाश थी। दुल्हे ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चला है। घटना की सूचना पर जैजैपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयाहै ,फिलहाल, मामले में पुलिस की जांच जारी है. युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस की जाँच और पोस्टमार्टम के बाद ही खुलाशा हो पायेगा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे