नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में प्रांतीय एवं क्षेत्रीय जुडो कुराश टाइक्वाण्डो एवं कराते प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ कल से
संवाददाता हरी देवांगन
मिली जानकारी के अनुसार मां समलेश्वरी के कोसा काँसा कंचन की पावन धरा चाम्पा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में तिल भांडेश्वर बाल कल्याण समिति तत्वाधान में विद्याभारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयोजकत्व में प्रांतीय एवं क्षेत्रीय जुडो कुराश टाइक्वाण्डो एवं कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,इस महत्वपूर्ण प्रांतीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक व्यास कश्यप,जय थवाईत नपा अध्यक्ष चाम्पा रहेंगे वही समापन सत्र 30 अगस्त में कमलेश जांगड़े सांसद एवं चंद्रकिशोर श्रीवास्तव सचिव वनाँचल छत्तीसगढ़ रहेंगे वही क्षेत्रीय जुडो कुराश टाइक्वाण्डो एवं कराते प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र 31 अगस्त में टंकराम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के साथ जुडावन सिंह ठाकुर अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ होंगे, कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी, चंद्रशेखर देवांगन प्रान्त कार्यवाह आर एस एस एवं डॉ देवनारायण साहू प्रान्त संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के आतिथ्य में संपन्न होगा फूल लिखनी है इस विराट खेल आयोजन में बेशुमार खिलाड़ियों का समागम होने जा रहा है।